Farmers transform into drone entrepreneurs: Agriculture Minister distributes IFFCO Kisan drones

Farmers transform into drone entrepreneurs: Agriculture Minister distributes IFFCO Kisan drones
  • श्री जे पी दलाल, कृषि मंत्री हरियाणा सरकार ने सर्टिफिकेट, ड्रोन और ई वी वितरित किया
  • कृषि को आधुनिक बनाने के साथ-साथ सृजन होंगे नए रोजगार, आय में भी होगी वृद्धि
  • इफको किसान ड्रोन भारत में नैनो उर्वरकों लोकप्रियता के लिए महत्वपूर्ण निर्णय
  • योजना के अनुसार 2500 ड्रोन उद्यमी होंगे प्रशिक्षित, 5000 को मिलेगा रोजगार

10 दिसम्बर 2023, गुरुग्राम; इफको एफ़.एम.डी.आई. गुरुग्राम मे सहकारी संस्था इफको द्वारा कृषि ड्रोन प्रोघोगिकी कार्यशाला एवं कृषि ड्रोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री जे. पी. दलाल, कृषि मंत्री, कृषि एवं कल्याण विभाग, हरियाणा सरकार रहे। श्री ए. के. गुप्ता, निदेशक, इफको, नई दिल्ली ने कार्यक्रम की आध्यक्षता की। कार्यक्रम में श्री एस. एस. दलाल, संयुक्त महाप्रबंधक, इफको, नई दिल्ली, श्री शमशेर सिंह, राज्य विपणन प्रबंधक, इफको, हरियाणा, डॉ. अनिल यादव, वरिष्ठ कृषि विशेषज्ञ, के.वि.के, रामपुरा, डॉ. अनिल कुमार, उपनिदेशक कृषि, गुरुग्राम  एवं श्री जितेंद्र अहलावत, उपनिदेशक कृषि, झज्जर व हरियाणा के विभिन्न जिलों से आए लगभग 250 किसानों एवं ड्रोन उद्यमीयों ने भाग लिया।

श्री जे. पी. दलाल, कृषि मंत्री हरियाणा सरकार ने सर्टिफिकेट के माध्यम से ड्रोन, ड्रोन के परिवहन के लिए एक विधयुत वाहन (ई वी), और अन्य उपयुक्त उपकरणों को ड्रोन उद्यमी बने किसाओं को वितरित किए और हरी झंडी दिखा के अपने शुभकामनाएँ दीं। हरियाणा में इफको किसान ड्रोन योजना के तहत ये पहला कार्यक्रम हुआ। इस योजना के तहत पूरी भारतवर्ष में इफको 2500 ड्रोन उद्यमियों का परशिक्षण कर रही है और 2500 ड्रोन तथा ई वी का वितरण किया जाना है। इस योजना से 5000 लोगों को स्वरोजगार का अवसर मिलेगा।

मुख्य अतिथि श्री जे. पी. दलाल, कृषि मंत्री हरियाणा सरकार ने कहा इफको द्वारा नैनो उर्वरकों की खोज एक क्रांतिकारी कदम है। उन्होंने रासायनिक उर्वरकों के अंधाधुंध प्रयोग के कारण गिरते हुए मिट्टी के स्वास्थ्य पर चिंता व्यक्त की उन्होंने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए व मिट्टी के स्वास्थ्य सुधार हेतु इफको नैनो उर्वरको का प्रयोग अच्छा विकल्प है उन्होंने नैनो उर्वरकों के प्रोत्साहन हेतु किसानो के कल्याण हेतु एक लाख क्षेत्र में इफको नैनो उर्वरकों के निशुल्क स्प्रे करने के लिए जो योजना हरियाणा सरकार ने अभी जारी की है उसकी जानकारी देते हुए कहा कि हरियाणा सरकार इस योजना के तहत मात्र ₹100 प्रति एकड़ की दर से खेतों में नैनो उर्वरको का स्प्रे  कराया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने हरियाणा के विभिन्न जिलों से आए ड्रोन उद्यमियों को इफको की ओर से ड्रोन एवं इलेक्ट्रिकल व्हीकल प्रदान किया गया इन कृषि ड्रोने से ड्रोन उद्यमी क्षेत्र के किसानों को बेहतर सेवा प्रदान करेंगे वह कृषि ड्रोन युवा उद्यमियों व ग्रामीण महिलाओं के लिए रोजगार सृजन करेंगे। ड्रोन प्रोत्साहन योजना के तहत कृषि ड्रोन वितरण के लिए इफको की प्रशंसा करते हुए मंत्री महोदय ने आभार व्यक्त किया।

श्री ए. के. गुप्ता निदेशक इफको नई दिल्ली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहकार से समृद्धि के उद्देश्य से प्रेरित होकर नैनो यूरिया और नैनो डीएपी के उपयोग को आसान बनाने के लिए 2500 इफको किसान ड्रोन खरीदने का अभियान कुछ माह पूर्व शुरू किया था इससे 5000 ग्रामीण उद्यमियों का विकास संभव हो सकेगा. यह ग्रामीण अर्थव्यवस्था के उत्थान हेतु सतत कृषि एवं समग्र सहकारी विकास की दिशा में बड़ा कदम है. ड्रोन को किसानों के खेत तक ले जाने के लिए प्रत्येक ड्रोन के साथ इको फ्रेंडली इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर भी प्रदान किया रहा है. इफको रासायनिक उर्वरकों का कम प्रयोग और वैकल्पिक उर्वरकों को बढ़ावा देकर पीएम प्रणाम योजना जिसके तहत खेती में रासायनिक उर्वरकों की जगह वैकल्पिक उर्वरकों को बढ़ावा देना है, को सफल बनाने हेतु प्रतिबध्ध है.

श्री एस.एस. दलाल संयुक्त महाप्रबंधक इफको नई दिल्ली ने अपने संबोधन में नैनो यूरिया व नैनो डीएपी के कृषि क्षेत्र मे उपयोग पर महत्वपूर्ण जानकारी दी वह किसानों को नैनो उर्वरकों के प्रयोग हेतु प्रेरित किया

श्री शमशेर सिंह राज्य विपणन प्रबंधक हरियाणा चंडीगढ़ में मुख्य अतिथि का स्वागत किया एवं इफको द्वारा हरियाणा में किसनो के कल्याण हेतु चलाई जा रही गतिविधियों के बारे में जानकारी दी वहाँ कहा की कृषि ड्रोने योजना के तहत हरियाणा में इफको द्वारा 100 पुरुष व 25 महिलाओं को ग्रामीण उद्यम के रूप में तैयार करने की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसमे सभी 125 लाभार्थियों को कृषि ड्रोन व इलेक्ट्रिकल व्हीकल निशुल्क प्रदान किए जाएंगे

डॉ. अनिल यादव कृषि विशेषज्ञ रेवाड़ी ने कहा कि कृषि पद्धति में बदलाव लाना अति आवश्यक है इफको के नैनो यूरिया व नैनो डीएपी रासायनिक करो कि बेहतर विकल्प है व इनका प्रयोग अपनी खेती में करें इससे निश्चित तौर पर उन्हें अच्छी फसल व आर्थिक लाभ प्राप्त होगा।

 

 

 

 

 

Farmers transform into drone entrepreneurs: Agriculture Minister distributes IFFCO Kisan drones

  • Shri J P Dalal, Agriculture Minister Haryana distributed certificates, drones and EVs
  • Along with modernizing agriculture, new jobs will be created, income will also increase for the farmers of the State.
  • IFFCO Kisan Drone Key decision for nano fertilizers popularity in India.
  • According to the scheme, 2500 drone entrepreneurs will be trained, 5000 will get employment.

10 December 2023, Gurugram; Agricultural drone technology workshop and agricultural drone distribution program was organized by World’s No. 1 cooperative organization IFFCO at IFFCO FMDI in Gurugram, Haryana. The chief guest of this program was Shri J. P. Dalal, Agriculture Minister, Agriculture and Welfare Department, Government of Haryana. Shri A. K. Gupta, Director, IFFCO Ltd., presided over the programme. In the program Shri S. S. Dalal, Joint General Manager, IFFCO Ltd., Shri Shamsher Singh, State Marketing Manager, IFFCO Haryana, Dr. Anil Yadav, Senior Agriculture Specialist, KVK (Rampura), Dr. Anil Kumar, Deputy Director Agriculture, Gurugram and Shri Jitendra Ahlawat, Deputy Director Agriculture, Jhajjar along with 250 farmers and drone entrepreneurs from different districts of Haryana participated.

Shri J. P. Dalal, Agriculture Minister, Haryana distributed the certificates marking transfer of Agricultural Drone, an electric vehicle (EV) for transportation of drone, and technical equipment to the farmers who have become drone entrepreneurs through and extended their good wishes by flagging off the vehicles. This was the first program under IFFCO Kisan Drone Project in Haryana. Under this scheme, IFFCO is training 2500 drone entrepreneurs across India and 2500 drones and EVs are to be distributed. This scheme will provide self-employment opportunity to 5000 people.

Chief guest Shri J. P. Dalal, Agriculture Minister, Haryana Government said that the innovation of nano fertilizers by IFFCO is a revolutionary step. He expressed concern over the deteriorating soil health due to indiscriminate use of chemical fertilizers. He said that the use of IFFCO nano fertilizers is a good option to increase the income of farmers and improve the health of the soil. He called for the promotion of nano fertilizers for the welfare of farmers. Giving information about the scheme which Haryana Government has just released for free spraying of IFFCO nano fertilizers in one lakh acres area, he said that under this scheme, nano fertilizers will be sprayed in the fields at the rate of only ₹ 100 per acre. On this occasion, IFFCO provided drones and electrical vehicles to drone entrepreneurs from different districts of Haryana. With these agricultural drones, drone entrepreneurs will provide better services to the farmers of the area. Agricultural drones will create employment for young entrepreneurs and rural women. Praising IFFCO for the distribution of agricultural drones under the Drone Promotion Scheme, the Minister expressed his gratitude.

Shri A. K. Gupta Director IFFCO Ltd., said IFFCO inspired by the objective of prosperity with the cooperation of Prime Minister Narendra Modi, had started a campaign a few months ago to purchase 2500 IFFCO farmer drones to ease the use of Nano Urea and Nano DAP, making it possible for the development of 5000 rural entrepreneurs. This is a big step towards sustainable agriculture and overall cooperative development for the upliftment of rural economy. An eco-friendly electric three-wheeler is also being provided with each drone to take the drone to the farmers' fields. IFFCO is committed to make PM Pranam Yojana a success by reducing the use of chemical fertilizers and promoting alternative fertilizers.

Shri S.S. In his address, Dalal Joint General Manager IFFCO Ltd., gave important information on the use of Nano Urea and Nano DAP in agriculture sector and encourage the farmers to use nano fertilizers.

Shri Shamsher Singh, State Marketing Manager, Haryana, welcomed the chief guest and gave information about the activities being run by IFFCO for the welfare of people in Haryana. There he said that under the Agricultural Drone Scheme, 100 men and 25 women have been trained by IFFCO in Haryana. There is an ambitious plan to prepare it as a rural enterprise in which agricultural drones and electrical vehicles will be provided free of cost to all 125 beneficiaries.

Dr. Anil Yadav, agricultural expert, Rewari, said that it is very important to bring changes in the agricultural system, IFFCO's Nano Urea and Nano DAP chemicals are better alternatives and use them in their farming, this will definitely give them good crop and economic benefits.