जिला चुनाव अधिकारी फाजिल्का ने इलैक्शन मस्कट ‘शेरा लांच किया

जिला चुनाव अधिकारी फाजिल्का ने इलैक्शन मस्कट ‘शेरा लांच किया
फाजिल्का, पंजाब विधान सभा चुनाव -2022 से पहले वोटरों को उन की वोट की अहमियत बारे रचनात्मिक ढंग के साथ जागरूक करने के लिए दफ्तर मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब ने शेर को दर्शाता अपना चुनाव मस्कट - ‘शेरा लांच किया है।आज जिला प्रशासनिक कांप्लैक्स में जिला चुनाव अधिकारी श्रीमती बबीता कलेर ने फाजिल्का जिले में भी इलैक्शन मस्कट ‘शेरा लांच किया।
इस मौके जिला चुनाव अधिकारी फाजिल्का श्रीमती बबीता कलेर ने कहा कि रिवायती पंजाबी पहनावे में तैयार इलेक्शन मस्कट शेरा पंजाब की अमीर संस्कृतिक विरासत को दर्शाता है। सिस्टमैटिक वोटरज ऐजूकेशन एंड इलैकटोरल पारटीसीपेशन (स्वीप) प्राजैकट के अंतर्गत प्रचारित मस्कट का उद्देश्य वोटर जागरूकता और चुनाव में भागीदारी को बढ़ाना है जिससे अधिक से अधिक और नैतिक वोटिंग को उत्साहित किया जा सके।
स्वीप योजना के हिस्से के तौर पर सोशल मीडिया पर वोटर जागरूकता संदेशों को व्यापक तौर पर प्रसारित करने के अलावा चुनाव मस्कट, ‘शेरा के पोस्टर, तस्वीरों और बड़े आकार के कट-आऊटों का प्रयोग किया जाएगा। यह खास तौर पर नौजवानों की शमूलियत को यकीनी बनाएगा।
इस मौके फाजिल्का के रिटर्निंग अधिकारी रविन्द्र सिंह अरोड़ा ने बताया कि पंजाब के सभ्याचार और वोटरों की तरजीहों को ध्यान में रखते वोटर जागरूकता मुहिम चलाई गई है। उन्होंने कहा कि वोटरों के साथ मजबूत संबंध स्थापित करने के लिए नुक्कड़ नाटक की पेशकारियों को जिले भर में बड़े स्तर पर दिखाया जा रहा है। इस मौके उन्होंने जिला निवासियों से अपील करते कहा कि वह अपनी वोट जरूर डालें जिससे फाजिल्का में 100 प्रतिशत वोटिंग हो सके और लोग अपनी पसंद की सरकार बना सकें।