अधिक से अधिक वैक्सीनेशन और सेंपलिंग में सहयोग दें लोग - डा तेजवंत सिंह ढिल्लों

अधिक से अधिक वैक्सीनेशन और सेंपलिंग में सहयोग दें लोग - डा तेजवंत सिंह ढिल्लों

फाजिल्का- सिविल सर्जन फाजिल्का डाक्टर तेजवंत सिंह ने आज जिले में वैक्सीनेशन का खुद जाकर जायजा लिया। हर एक साइट पर आम लोगों को प्रेरित करते हुए डा ढिल्लों ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने हर गांव, मोहल्ले व ढाणी में वैक्सीन सैशन लगाए हुए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि जहां जरूरत है वहां घर-घर जा कर भी टीकाकरण किया जा रहा है। इसी तरह सैपलिंग भी सभी स्वास्थ्य संस्थानों पर हो रही है क्योंकि सैंपल देने से ही पता चलेगा कि व्यक्ति कोविड संक्रमित है या नहीं। खांसी, जुकाम, बुखार, सिर दर्द, ठंड के मौसम में हो जाता है परंतु जब तक टैस्ट नहीं करांवाएंगे कोरोना है जा नहीं पता नहीं लगेगा और इस का सब से अधिक नुकसान अपने ही परिवार को होता है। इस कारण वैक्सीन लगाने और सैंपल / टैस्ट करवाने के लिए लोग अधिक से आगे आएं और बाकियों को भी जागरूक करें। उन्होंने गांवों के पंचों व सरपंचों को भी अपील करते हुए कहा कि वह सैशन वाली जगह पर लोगों को टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित करके लाएं ताकि हम सभी समाज को इस महामारी से बचाने में कामयाब हो सकें। इस मौके उन के साथ डा सरबरिंदर सेठी और जिला मास मीडिया अधिकारी अनिल धामू मौजूद थे।