किसानों और बेरोजगारों ने गांव राणा में कांग्रेस उम्मीदवार घुबाया को पूछे तीखे सवाल

किसानों और बेरोजगारों ने गांव राणा में कांग्रेस उम्मीदवार घुबाया को पूछे तीखे सवाल

फाजिल्का: किसानों और बेरोजगारों ने गाव राणा में आज कांग्रेस उम्मीदवार दविंदर सिंह घुबाय को तीखे सवाल पूछे और किसान, मजदूर एकता जिंदाबाद के नारे लगाए।

इस मौके यूनियन नेताओं ने दविंदर सिंह घुबाया का स्वागत करते हुए उन को पूछा कि आप हमें बताओ कि आप हमारे लिए पंजाब में क्या नया ले कर आओगे हम आपको वोटों क्यों डालें। अब तक आप ने हमारे गाव में क्या किया है और आगे ओर क्या करोगे। इस मौके किसानों ने कहा कि आपने करोड़ों रुपए इलाके पर लगाए हैं की बात कह रहे हो हमें इस गाव की बात बताओ कि हमारे गाव के सरपंच या पंचायत को किनी अनुदान दी है। किसानों ने कहा कि हमारे गाव का एक नौजवान लगभग 85 दिन पानी वाली टंकी पर रोगार की माग को ले कर खरड़ में बैठा रहा परंतु आप और अन्य किसी भी राजनतिक नेता ने बेरोगारों का हाल चाल नहीं पूछा। बेरोजगारों ने कहा कि पंजाब सरकार ने पूरे पंजाब में 36 हजार कर्मचारियों को पक्का करन के बोर्ड लगा दिए, परंतु एक भी कच्चे कर्मचारी को पक्का नहीं किया गया, इस के लावा जितनी भी ई.टी.टी. की पोस्टें आईं उन को पूरा नहीं किया गया। इस के लावा पंजाब में से नशा त्म नहीं किया गया और न ही घर घर रोगार दिया गया और कई बेरोजगारों की उम्र हद भी पार हो चुकी है। किसानों ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जो वायदे कि थे उन को पूरा नहीं किया गया।

उक्त सवालों के जवाब में कांग्रेसी उम्मीदवार दविंदर सिंह घुबाय ने कहा कि पिछले पाच वर्षों में इलाको में करोड़ों रुपए लगाकर विकास के काम करवाए गए हैं और आज तक किसी सरकार ने इतने विकास के काम नहीं करवाए जितने पिछले पाच वर्षों में करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले तीन महीने जिस दौरान मुख्य मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी थे उस के दौरान गावों और स्कूलों की काफी नुहार बदली है। उन्होंने कहा कि आने वाली कांग्रेस सरकार के दौरान फाजिल्का में एक मैडीकल कालेज बनवाया जागा और एक इंडस्ट्रीज ले कर आएंगे ताकि इलाके के नौजवानों को रोगार मिल सके और इलाके की तरक्की हो। दविंदर सिंह घुबाय ने कहा कि गाव की गलियों, नालियों और स्कूल इस तरह ही नहीं बने जो अनुदान आई है वह गाव में विकास कार्यो पर ही लगी है। श्री घुबाय ने कहा कि मैं खुद बेरोजगारों के साथ चंडीगढ़ गया था और उन का मसला हल करवाया था। श्री घुबाय ने कहा कि 36 हजार जो कर्मचारी सरकार ने पक्के कि हैं उस पर गवर्न ने सान नहीं कि। इस के इलावा नशा जितना अपने इलाक में त्म किया है उतना कहीं भी त्म नहीं हुआ यदि कोई नशे बेचता है उस संबंधी हमें जानकारी दो हम कार्यवाही करवाएंगे। उन्होंने कहा कि जितनी भी कांग्रेस सरकार ने भर्ती निकालीं हैं वह रूर पुरी होंगी।