एंजल लाइफ हेयर केयर एंड ट्रांसप्लांट: जो बदल रहा लोगो का जीवन और लौटा रहा आत्मविश्वास और यौवन

एंजल लाइफ हेयर केयर एंड ट्रांसप्लांट: जो बदल रहा लोगो का जीवन और लौटा रहा आत्मविश्वास और यौवन

आज के युग में बालों की समस्या लगभग लगभग प्रत्येक तीसरे व्यक्ति को है, कोई बालों के झड़ने से परेशान हैं तो कोई गंजेपन से। गंजापन एक ऐसी समस्या है जो किसी को भी हो सकती है। सिर पर बाल ना होने से एक और जहां व्यक्ति का कॉन्फिडेंस लेवल कम हो जाता है तो वहीं दूसरी ओर कम उम्र और अच्छी कद काठी वाला व्यक्ति भी गंजेपन के कारण समय से पूर्व उम्र दराज लगने लगता है। यूं तो टीवी चैनलों पर चलने वाले बड़े-बड़े विज्ञापन, तेल शैंपू इत्यादि द्वारा बालों व गंजेपन से संबंधित बड़े-बड़े दावे करते नजर आते हैं लेकिन महीनों इनके इस्तेमाल के बाद भी धरातल पर स्थिति जस की तस ही रह जाती है।

ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति झड़ते बालों व गंजेपन का परमानेंट सलूशन चाहता है। बता दें कि अब गंजेपन का सफल इलाज  एंजेल लाइफ हेयर केयर एंड ट्रांसप्लांट सेंटरो  में संभव है। जी हां, एंजेल लाइफ प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक डॉ शशांक खरबंदा द्वारा अब गंजेपन का सफल इलाज हो सकता है, बता दें कि डॉ शशांक खरबंदा उत्तर भारत में हेल्थ सेक्टर और हेयर ट्रांसप्लांट के क्षेत्र में एक जाना माना व बड़ा नाम हैं। डॉक्टर खरबंदा बताते हैं कि हेयर ट्रांसप्लांट एक सर्जिकल प्रक्रिया है जिसमें त्वचा विशेषज्ञ सर्जन बालों को सिर के गंजे भाग पर ट्रांसप्लांट करते हैं, यह प्रक्रिया बहुत ही सुरक्षित और दर्द मुक्त होता है क्योंकि ट्रांसप्लांट से पूर्व लोकल एनएसथीसिया के माध्यम से उस एरिया को दर्द मुक्त कर दिया जाता है।

आमतौर पर सर्जन आपके सिर के पीछे के भाग से बाल लेकर उनको सामने या सिर के बीच वाले गंजे भाग में ट्रांसप्लांट करते हैं। जबकि एंजेल लाइफफॉलिक्युलर यूनिट एक्सट्रैक्शनया एफ. यू. . तकनीक का प्रयोग करते हैं जिसमें एक एक हेयर फॉलिकल कोमोटराइज्ड पंचतकनीकी से अलग अलग निकाला जाता है। यह सामान्य रूप से कुछ घंटों की प्रक्रिया है जिसके बाद आने वाले कुछ माह के भीतर ही आपके सिर पर प्राकृतिक रूप से बाल आ जाते हैं।

गौरतलब है कि यह बाल पूर्ण रूप से प्राकृतिक होते हैं जिन्हें आप एक अवधी के बाद कभी भी रिमूव या फिर कटवा सकते हैं। बॉलीवुड के कई नामचीन अभिनेता एवं अभिनेत्रियां भी इसी विधि से बाल उगा कर आज अपने करियर के क्षेत्र में नए आयामों को छू रहे हैं। एंजेल लाइफ हेयर केयर एंड ट्रांसप्लांट में अब तक लगभग 5000 से भी ज्यादा लोगों का प्रत्यारोपण हो चुका है, और उन सभी के सिर पर नए बाल आ चुके हैं जिससे वह अपनी पर्सनल एवं प्रोफेशनल लाइफ में पूरे आत्मविश्वास के साथ सुखमय जीवन व्यतीत कर रहे हैं। अधिक जानकारी के लिए आज ही कॉल करें +91 8881780808 या www.angellife.in और www.angellifehaircare.com पर जाये और नि:शुल्क परामर्श कराये.