गोविन्दजी राजस्थान का स्वाद अब पधारेगा आपके घर एक क्लिक से

नमकीन हो या चने या कुछ भी चटपटा उसे खाने का मज़ा तभी आता है जब वह गोविन्दजी के यहाँ से आई हो।
गोविन्दजी, पकवान और नमकीन के संसार में एक ऐसा नाम जो सन् 1954 से लोगों को राजस्थान का स्वाद परोस रहा है। गोविन्दजी की स्थापना 1954 में श्री रामनाथ विजय ने की थी, इसकी शुरुआत रामनाथ जी ने सिर्फ दस भुनी हुई नमकीनों (रोस्टेड नमकीन) से इस नामी संगठन की नींव रखी थी और इसी विरासत को आगे बढ़ाया जगमोहन विजय ने, उन्होंने कई प्रकार की खाद्य सामग्री को जोड़ा और गोविन्दजी को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया।
जगमोहन विजय के दौर में गोविन्दजी नए आयामों पर पहुंचा और लोगों को एक अप्रतिम, नए स्वाद का आनंद दिलवाया, एक ऐसा ज़ायका जो स्वादिष्ट तो है पर साथ ही सेहतमंद भी। कोई भी त्योहार हो या उत्सव, शादी हो या कोई भी अन्य कार्यक्रम गोविन्दजी के व्यंजनों के बिना वह अधूरा ही रहता है । गोविन्दजी राजस्थान के हर घर में पाए जाने वाला ब्रांड है, बच्चे से लेकर बुज़ुर्ग ऐसा कोई नहीं होगा जिसने इनकी नमकीन का आनंद न लिया हो । सालों से चले आ रहे इस संगठन ने लोगों के दिलों में तो अपनी खास जगह बनाई ही है परन्तु साथ ही हर घर में भी अपनी एक खास जगह बना के रखी है ।
अपनी गुणवत्ता और स्वाद लिए जाने वाला यह ब्रांड सदियों से ग्राहकों को अनेक प्रकार के मज़ेदार खान-पान की सामग्री उपलब्ध करवाता आया है, केवल दस प्रकार की नमकीनों के साथ इस सफर में कदम रखने वाला ‘गोविन्दजी’ आज अनंत प्रकार की नमकीन, व्यंजनों और पकवानों का निर्माता है जिसमें भुनें और तले और पकवान भी शामिल है, जैसे चना जोर गर्म, मूंग नमकीन, गचक और बेकरी के पकवान शामिल है । गोविन्दजी मशहूर और नामी नमकीनों का उत्पादक और निर्माता है, जैसे सत्तू और दलिया, भुनी हुई नमकीन, व्रत के लिए फलहारी नमकीन इत्यादि । गोविन्दजी को उनकी गुणवत्ता और स्वाद अन्य किसी नमकीन निर्माता से अलग करता है । अपने ग्राहकों को सर्वप्रथम ध्यान में रखते हुए गोविन्दजी ने एक नहीं बल्कि कई मिल के पत्थर हासिल किए हैं। और सभी कुछ बहुत ही कम दामों में उपलब्ध करवाता है । गोविन्दजी उन लोगों का भी खास ध्यान रखते है जो खाने के शौकीन तो है परन्तु सेहत का ख्याल करते है इसलिए गिनी-चुनी चीज़ें खाते है, ऐसे ग्राहकों का ख्याल रखते हुए डाइट मिक्सचर, फलहार नमकीन, रोस्टेड नमकीन (जो तला हुआ नहीं खाते) तथा अन्य कई चीज़ें तैयार की है ताकि किसी को भी इन स्वादिष्ट नमकीनों से मुंह न फेरना पड़े ।
गोविन्दजी में मौजूद हर शख़्स अपना काम पूरी शिद्दत से करते ई जिस कारण यह आज तक पहुँच पायी है । न केवल राजस्थान बल्कि अन्य शहरों में भी मशहूर गोविन्दजी हर ओर अपना स्वाद पहुंचाता है।
कोरोना का के समय भी गोविन्दजी सब का साथी बना, अपने अहारो से सब का मन-मोह लिया और उसी दौरान आपके घर तक अपना स्वाद पहुँचाने का जिम्मा लिया गोविन्दजी ने ।
रेगिस्तान से लेकर पहाड़ों तक हर जगह अपना स्वाद पहुँचाने का कार्य किया । गोविन्दजी सदैव यह प्रयास करता है की उनके ग्राहकों के साथ उनका अनुभव अभूतपूर्व रहें और उनकी संतुष्टि गोविन्दजी के लिए महत्त्वपूर्ण है ।
आधुनिकता के इस दौर के साथ गोविन्दजी अपने उत्पादों को आधुनिक रूप से बेचना शुरू कर चुके है । इनकी नमकीन आपके दरवाजे तक पहुँच सकती है आप चाहे किसी भी कोने में हो देश के, गोविन्दजी आप तक पहुँच जायेंगे । पूर्ण भारत में डिलीवरी उपलब्ध है । गोविन्दजी नमकीन बिना किसी मिलावट से बनाये जाने वाला उत्पादन है, यही कारण है की यह इतना लोकप्रिय है और ग्राहक इसकी गुणवत्ता पर आँख मूंद कर विश्वास करते है । अब यही विश्वास आपके घर पधारेगा उसी जायके और स्वाद के साथ अभी ऑर्डर करिये गोविन्दजी स्टोर से
अधिक जानकार के लिए संपर्क करें: www.govindjee.in