शिक्षा विभाग की तरफ से ‘100 दिन पढ़ो मुहिम के पांचवे हफ्ते की हुई शुरूआत

शिक्षा विभाग की तरफ से ‘100 दिन पढ़ो मुहिम के पांचवे हफ्ते की हुई शुरूआत
विद्यार्थियों और अध्यापकों द्वारा इस पढ़ो मुहिम के लिए दिखाया जा रहा विशेष उत्साह
फाजिल्का- शिक्षा विभाग की तरफ से विद्यार्थियों की भाषा में निपुणता के लिए चलाई जा रही 100 दिवसीय पढ़ो मुहिम के पांचवे हफ्ते की शुरूआत हो गई है। इस बारे जानकारी देते जिला शिक्षा अधिकारी एलिमेंट्री और सेकेंडरी डा सुखवीर सिंह बल्ल नेशनल अवार्डी ने बताया कि विभाग की तरफ से ‘पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब'प्राजैकट अधीन विद्यार्थियों के भाषा कौंसिल के विकास के लिए चलाई जा रही 100 दिवसीय पढ़ो मुहिम को विद्यार्थियों और अध्यापकों की तरफ से भरपूर समर्थन मिल रहा है। इस मुहिम के अब तक चार हफ्ते समाप्त हो चुके हैं।
डा. बल्ल के अनुसार इस मुहिम के पांचवे हफ्ते अधीन विद्यार्थियों से प्री - प्राइमरी से दूसरी क्लास और तीसरी क्लास से पांचवी क्लास के विद्यार्थियों की ‘कहानी मेरी जुबानी'गतिविधि करवाई जानी है। इस गतिविधि के अंतर्गत विद्यार्थियों से संक्षिप्त में कहानी सुनी जाएगी। इस गतिविधि की तैयारी करने के लिए विद्यार्थी पाठ पुस्तकें / स्लाइडें / पुस्तकालय की किताबें में से कहानियां ली जा सकतीं हैं। विद्यार्थियों को कहानी पढ़ने के लिए दी जाएगी। इस कहानी बारे चर्चा की जाएगी और इस कहानी को विद्यार्थियों को अपने शबदों में सुनाने के लिए कहा जाएगा। इस के साथ विद्यार्थियों में भाषा के सही उच्चारण करने में मौका तो मिलेगा ही बल्कि उन्होंने अंदर अपने विचारों के स्व -दिखावे के द्वारा आत्म विस्वास की भावना भी पैदा होगी। इस संबंधी अधिक जानकारी देते उप जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी पंकज कुमार और उप जिला शिक्षा एलिमेंट्री मैडम अंजू सेठी ने बताया कि इस गतिविधि में विद्यार्थियों के साथ-साथ उन के माता पिता की भी भागीदारी रहेगी। वह यह यकीनी बनाएंगे विद्यार्थी इस गतिविधि में भाग ले रहे हैं। वह विद्यार्थियों से कहानी बारे और पुस्तकालय में ली गई किताब बारे जानकारी हासिल कर सकते हैं और विद्यार्थियों से कहानी सुन कर गलतियां दरुसत भी कर सकते हैं।
जिला मीडिया कोआर्डिनेटर इंकलाब गिल और सोशल मीडिया कोआर्डिनेटर सिमलजीत सिंह ने बताया कि शिक्षा विभाग की तरफ से अब तक इस पढ़ो मुहिम अधीन पिछले चार हफ्तों में अलग -अलग गतिविधियां करवाई गई। प्री-प्राथमिक से दूसरी क्लास के विद्यार्थियों की पहले हफ्ते पुस्तकालय विजिट करवाने और गोल चक्कर बना कर कहानी सुनाने, दूसरे हफ्ते फूल, फल और सब्जियों की सूची तैयार करने, तीसरे हफ्ते बाल गीत / कविता उच्चारण, चौथे हफ्ते कहानी / पाठ मिल कर पढ़ो की गतिविधियां करवाई गई हैं।
विभाग की तरफ से तीसरी से पांचवी क्लास के विद्यार्थियों की इस मुहिम अधीन पहले हफ्ते पुस्तकालय विजिट करने और गोल चक्कर बना कर कहानी सुनाने, दूसरे हफ्ते मिल कर पढ़ने, तीसरे हफ्ते कविता से कहानी, चौथे हफ्ते संकेत से कहानी गतिविधियां करवाई गई हैं। इस मुहिम के अंतर्गत विशेष कारगुजारी दिखाने वाले विद्यार्थियों की विभाग की तरफ से हौसला - अफजाई भी की जाएगी।