भाजपा के गढ़ वार्ड 15 में सवना को मिला भारी जनसमर्थन

भाजपा के गढ़ वार्ड 15 में सवना को मिला भारी जनसमर्थन
अनेक परिवारों ने आम आदमी पार्टी प्रत्याशी सवना को दिया खुला समर्थन 
फाजिल्का, विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के फाजिल्का से प्रत्याशी नरेंद्र पाल सिंह सवना को डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान के दौरान लगातार समर्थन मिलने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में फाजिल्का के वार्ड नंबर 15 जोकि भाजपा का गढ़ माना जाता है और भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश धूडिय़ा का पारिवारिक वार्ड है, में भी आप प्रत्याशी सवना को अभूतपूर्व समर्थन मिला। 
वार्ड नंबर 15 से ज्योति चुघ, रिंकू चुघ, राकेश डोडा, बहादर राम, रमन कुमार, मोंटी बजाज, मुकेश कुमार, लवली गगनेजा, मनीष नागपाल, मनीष गिरधर, शालू चुघ, मनी, बग्गू वर्मा, सुभाष कुमार, दीनू कुमार, जतिंदर चौहान, कालू राम, गगन कंबोज, गौरव कुमार, संदीप कंबोज, कंवलजीत, रिंटू, गुरशरण कौर, बलजीत कौर, बब्बू वर्मा, अनु व अनेक वार्ड वासियों ने आप प्रत्याशी नरेंद्र पाल सिंह सवना को खुला समर्थन देते हुए कहा कि उन्होंने अब तक अकाली, भाजपा, कांग्रेस सहित सभी रिवायती पार्टियों को आजम लिया है लेकिन हर बार उनका वोट लेने के बाद नेताओं ने उनकी अनदेखी ही की है, इसलिए वह इस बार आम आदमी पार्टी को मौका देना चाहते हैं। उन्होंने जहां दिल्ली में आम आदमी पार्टी की जन हितैषी नीतियों से प्रभावित होकर, वहीं फाजिल्का से प्रत्याशी बनाए गए फाजिल्का के पुत्र उत्साही व सक्रिय नेता नरेंद्र पाल सिंह सवना की कार्यशैली से प्रभावित होकर उन्हें समर्थन दिया है। उन्होंने कोविड संकट के दौरान पार्टीबाजी से ऊपर उठकर हर जरूरतमंद परिवार की सहायता के लिए तत्पर नजर आए हैं। वहीं आप प्रत्याशी नरेंद्र पाल सिंह सवना ने समर्थन देने वाले सभी परिवारों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मैं आप का हमेशा ऋणी रहूंगा, जो आप ने मुझ पर विश्वास करते हुए आम आदमी पार्टी में आस्था प्रकट की है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी आम आदमी का विश्वास कभी टूटने नहीं देगी और दिल्ली की तर्ज पर लोगों को हर बनती सुविधा मुहैया करवाई जाएगी और सभी वादे और गारंटियां पहल के आधार पर पूरी की जाएंगी। इस मौके पर आप की महिला विंग की जिलाध्यक्ष चरणजीत कौर मैनी, शेखर, सुनील मैनी, काली रावण, सरोज छाबड़ा, पूजा लूथरा सचदेवा, आशा रानी, बंटी सचदेवा, टैनी अरोड़ा व अन्य आप नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। 
बार एसोसिएशन में भी दिखी बदलाव की बयार
आप प्रत्याशी नरेंद्र पाल सिंह सवना ने दिल्ली की तरह पंजाब में भी वकीलों के लिए विशेष योजनाएं शुरू करवाने का दिलाया भरोसा, आम आदमी पार्टी प्रत्याशी नरेंद्र पाल सिंह सवना ने मंगलवार को जिला बार एसोसिएशन में बार सदस्य वकीलों के साथ बैठक की और उनसे पार्टी को विजयी बनाने की अपील की। इस दौरान बार एसोसिएशन ने फाजिल्का में कंज्यूमर कोर्ट, दिल्ली की तरह वकीलों के लिए निशुल्क बीमा, नए वकीलों को भत्ते व अन्य सुविधाओं के मुद्दे उठाए। वहीं आप प्रत्याशी सवना ने बताया कि पंजाब में आज तक किसी भी सरकार ने वकील वर्ग के लिए कुछ नहीं किया, जबकि दिल्ली में आप की सरकार ने कोविड के चलते वकीलों की मौत पर होने पर 10-10 लाख रुपया मुआवजा भी दिया है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर वकील भाईचारे के लिए दिल्ली की तर्ज पर विशेष सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। इस मौके पर सवना के साथ आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अरुण वधवा, आम आदमी पार्टी महिला विंग की जिलाध्यक्ष चरणजीत कौर मैनी, खुशहाल गागनके, एडवोकेट राजेश कालड़ा, एडवोकेट नीलमणि सेतिया व अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।