कैटल पोंड में गौवंश के लिए तूड़ी व हरे चारे की हो रही है कमी
ज्यादा से ज्यादा दानी सजन करे कैटल पोंड में सहयोग, सोनू कुमार

फाजिल्का, 08 जनवरी (एस के वर्मा) फाजिल्का गांव सलेमशाह में चल रही कैटल पोंड में हरा चारा व तूड़ी समाप्त हो चुकी है व शहर वासियों को दान देने के लिए की अपील । जानकारी देते कैटल पोंड के केअर टेकर सोनू कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन की तरफ से फाजिल्का के गांव सलेमशाह में कैटल पोंड चलाई जा रही हैं जिस में 400 के करीब गौवंश की देख रेख की जा रही है । उन्होंने बताया कि कैटल पोंड में हाल की घड़ी में तूड़ी समाप्त हो चुकी है और हरा चारा भी कम मात्रा में मिल रहा है जिस कारण बेसहारा गौवंश को भूखा रेहना पड़ रहा है । इस मौके सोनू कुमार ने कहा कि कैटल पोंड में सरकारी फंड भी समाप्त हो चुके है जिस कारण कैटल पोंड हरा चारा भी पूरा नही मिल रहा । कैटल पोंड के केअर टेकर सोनू कुमार ने शहर वासियों व गांव वासियों से अपील की है कि कैटल पोंड में ज्यादा से ज्यादा तूड़ी व हरा चारा का सहयोग करे । उन्होंने कहा कि यदि कोई दानी सजन नगद रसीद कटवाने चाहते है तो वह कैटल पोंड के खाता नंबर 01740000101575726 (डिस्ट्रिक्ट एनिमल वेलफेयर सोसाइटी )में दान जमा करवा कर रसीद प्राप्त कर सकते है । केअर टेकर ने कहा कि ज्यादा जानकारी के लिए 7009113505 इस नंबर पर सम्पर्क कर सकते है ।