जन सेवा सोसायटी ने लगवाया वैकसीनेशन कैंप

जन सेवा सोसायटी ने लगवाया वैकसीनेशन कैंप

फाजिल्का 08 जनवरी (वर्मा) फाजिल्का की समाजसेवी संस्था जन सेवा सोसायटी फाजिल्का की तरफ से कोरोना वैकसीनेशन कैंप का आयोजन किया गया है । जानकारी देते सोसायटी के अध्यक्ष रमन सेतिया व महासचिव रमेश सुधा ने बताया कि कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है जिस कारण सरकार व ज़िला प्रसासन की तरफ़ से सख्त कदम उठाए जा रहे है । उन्होंने बताया कि कोरोना वाइरस को रोकने के लिये लगातार वैकसीनेशन कैंप लगाए जा रहे है । अध्यक्ष सेतिया ने बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग व सोसायटी की तरफ से 8 जनवरी शनिवार को सुबह फाजिल्का के मेड राजपूत धर्मशाला नजदीक गावड़ी कंडा बॉर्डर रोड पर वैकसीनेशन कैंप का आयोजन किया गया । इस कैम्प में सिविल अस्पताल के नोडल अधिकारी डॉ अमित कुमार जसूजा विशेष रूप से पहुंचे। उन्होंने बताया कि यह कैम्प सुबह 10 से 2 बजे तक लगाया गया । अध्यक्ष सेतिया ने बताया कि वैकसीनेशन कैंप में आज 266 लोगो ने वैक्सीन लगवाई जिस में कोवावैकसीन 93 व कोविशिल्ड 173 कुल 266 लोगो ने कैम्प में वैकसीनेशन करवाया। । इस मौके नोडल अधिकारी अमित कुमार जसूजा ने बताया कि कोरोना की तीसरी लेहर शुरू हो चुकी है । डॉ जसूजा ने कहा कि तीसरी लेहर बहुत खतरनाक बीमारी है इस से बचने के लिए हमे दुबारा से मास्क लगाना चाहिए, हाथों को बार बार धोना चाहिए व ज्यादा से ज्यादा दो गज की दूरी बनाकर रखनी चाहिए। इस मौके डॉ जसूजा ने बताया कि जिला प्रशासन व सेहत विभाग की तरफ से समय समय पर वैकसीनेशन कैंप लगाए जा रहे है । उन्होंने ने कहा कि फाजिल्का सरकारी अस्पताल में रोज वैकसीनेशन की जा रही है । आगे जानकारी देते संस्था के अध्यक्ष रमन सेतिया ने कहा कि हमे कोरोना से बचने के लिए मास्क की वरतो करनी चाहिए, हाथों को सेनिटाइजर करना चाहिए व भीड़ भाड़ वाले एरिया में कम से कम दो गज की दूरी बना कर रखनी चाहिए । इस अवसर पर सरकारी अस्पताल  फाजिल्का के रिटायर्ड फार्मासिस्ट अफसर सुनील कुमार सेठी व स्टाफ ने सहयोग दिया । इस मौके पर संरक्षक रतन ग्रोवर, कोषाध्यक्ष संदीप सचदेवा, प्रोजेक्ट प्रभारी राज शर्मा,सीनीयर उपाध्यक्ष राकेश गिलहोत्रा,उपाधयक्ष आकाश डोडा,सहसचिव राधा वर्मा जी कार्यकारिणी सदस्य राजीव कुककड, विजय धींगडा, राजेश कुककड, कृष्ण कुमार ,ज्योति मककड कंवल लूना, सुखविंदर कंबोज, व अन्य सदस्य मजूद थे