मंदिर माता लाडी देवी में 10 वां मूर्ति स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

श्री श्री 1008 योगिराज बाबा कुलदीप नाथ महाराज जी की मूर्ति मंदिर माता लाडी देवी में हुई स्थापित

मंदिर माता लाडी देवी में 10 वां मूर्ति स्थापना दिवस  धूमधाम से मनाया गया
भजन बाबा भोले दा दरबार झूटा  स्वर्गादा पर झूमे श्रद्धालु
फाजिल्का,27 जनवरी, फाजिल्का के स्थानीय गांधी नगर स्थित मंदिर माता लाडी देवी जी मे 10 वां मूर्ति स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया ।जानकारी देते मंदिर के सेवादार महंत बाबा केवल कृष्ण ने बताया कि श्री श्री 1008 बाबा भोलेनाथ महाराज जी ब्रहमलीन श्री श्री 1008 योगिराज सतगुरु गिरधारी नाथ जी महाराज जी की अपार  किरपा से मंदिर माता लाडी देवी जी मे 1008 योगिराज बाबा कुलदीप नाथ जी महाराज जी की मूर्ति स्थापना व 10वां मूर्ति स्थापना दिवस समारोह हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके महंत बाबा केवल कृष्ण ने बताया कि 26 जनवरी सुबह बाबा जी के ध्वज का पूजन किया गया व रात को महायोगी गुरु गोरख नाथ जी एवं ज्योति स्वरूप जगजननी माँ ज्वाला जी का भगवती जागरण किया गया । इस मौके पर सिरसा से सुदामा दास जी,मोगा से संकर नाथ जी,राम नाथ जी राजस्थान,हनुमामगढ़ से सुमित्रा देवा जी,फाजिल्का से रमेश देवा जी,कैलाश देवा जी,कृष्णा बाबा जी,फुला बाबा जी ने  पहुंच कर जागरण की शुरुआत की व श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर फाजिल्का, जलालाबाद व हरियाणा से भजन गायक पहुंचे।

जागरण की रात को भजन गायक विशाल वर्मा ने गुरु वंदना, सारे तीरथ धाम आप के चरणों में हे गुरु देव प्रणाम आप के चरणों मे ,भजन बाबा भोले दा दरबार झूटा  स्वर्गादा, भजन गायक अभिषेक शर्मा ने सारी दुनिया जांदी है माँ जागड़ी रेहड़ी है सच दी जोता वाली ताहियों दुनिया कहँदी है, राजन वर्मा ने तेरा विछोड़ा दांतिये,जलालाबाद से धरमिंदर वर्मा शेरा वाली ने पसंद किवे आये मुहो कुछ बोल चुनिये पर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर किया । इस मौके मंदिर प्रेस सचिव सोनू वर्मा ने बताया कि 27 जनवरी दिन वीरवार को सुबह 10 बजे बाबा जी का हवन यज्ञ किया गया एवं 1008 योगिराज बाबा कुलदीप नाथ जी महाराज जी की मूर्ति का पूजन कर स्थापित की गई व माँ ज्वाला जी की आरती की गई  अंत मे बाबा जी का अटूट लंगर वितरित किया जाएगा । इस मौके पर फाजिल्का के समाजसेवी सुरिंदर वर्मा(छिंदा) ने

1008 योगिराज बाबा कुलदीप नाथ जी महाराज जी की मूर्ति मंदिर को भेंट की।
इस अवसर पर फाजिल्का के समाज सेवी बाबा फरीद ज्वेलर्स, मनोहर लाल, सुरिंदर कुमार ढल व फिरोजपुर के समाजसेवी पवन ज्वेलर्स की तरफ से चाय , बिस्कुट व पानी की सेवा दी गयी। 
इस मौके पर योगराज शर्मा,वंश वर्मा,सागर नागपाल, रमन वर्मा,अश्विनी कुमार,चन्दर प्रकाश,कृष्ण वर्मा ,मीत वर्मा, सतपाल वर्मा ,शेखर वर्मा आदि ने सेवा निभाई।