जिला प्रधान विरक ने कहा कि भाजपा ने किसानों की सभी मांगे मान ली, अब विरोध कैसा
फाजिल्का 1 फरवरी : विधानसभा चुनावों में भारतीय किसान यूनियन लक्खोवाल ने फाजिल्का में भाजपा प्रत्याशी चौ. सुरजीत कुमार ज्याणी को खुला समर्थन देते हुए उन्हें भारी मतों से जितवाने की अपील की है। आज यूनियन के जिला प्रधान गुरभेज सिंह विरक के नेतृत्व में यूनियन के महासचिव बूटा सिंह सैणी, स्त्री विंग की ब्लाक प्रधान संदीप कौर, वाइस प्रधान रीनू राणी व भारी संख्या में मौजूद सदस्यों ने चौ. सुरजीत कुमार ज्याणी का मुंह मीठा करवाते हुए उन्हें खुला समर्थन देने की घोषाणा की। इस मौके पर जिला प्रधान गुरभेज सिंह विरक ने कहा कि वह पिछले करीब 10 सालों से यूनियन के जिला प्रधान की पोस्ट पर है तथा इस दौरान जब भी उन्होंने किसानों के किसी भी मसले पर मंत्री रहते हुए चौ. सुरजीत ज्याणी से मदद मांगी है तो उन्हें पूरा सहयोग मिलाता रहा है।
उन्होंने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार ने किसानों की सभी मांगों को मान लिया है। तीनों कृषि कानूनों को वापिस ले लिया गया है तथा एमएसपी पर कमेटी का गठन कर दिया है। इसी तरह किसानों पर दर्ज केस वापिस लेने का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है तथा शहीद हुए किसानों के परिवारों को मुआवजा व नौकरी के लिए राज्य सरकारों को लिख दिया गया है। ऐसे में भाजपा की केन्द्र सरकार ने सभी मांगे मान जी है तो फिर भाजपा का विरोध कैसा? उन्होंने कहा कि यूनियन के लिए जब सभी राजनीतिक पार्टियां तो फिर किसी एक पार्टी का विरोध किस लिए करना है। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात है कि आज तक किसी भी प्रधानमंत्री ने देश से माफी नहीं मांगी जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समस्त किसानों से माफी मांग ली है। अब किसानेां को भी बड़ा दिख दिखाते हुए उनका समर्थन करना चाहिए। जिला प्रधान गुरभेज सिंह व महासचिव बूटा सिंह ने कहा कि अगर पंजाब के लोग सही मायने में पंजाब का हित चाहते हैं तो उन्हें भाजपा को जितवाना चाहिए क्योंकि केन्द्र सरकार में अभी भी भाजपा है और वहीं से पंजाब को बड़ी मदद मिल सकती है।
इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी चौ. सुरजीत कुमार ज्याणी ने जिला प्रधान गुरभेज सिंह विरक सहित समस्त किसान सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि भाजपा ने हमेशा किसानों तथा पंजाब के हित में काम किया है। भारतीय जनता पार्टी आज भी किसानों के साथ है और भविष्य में जब भी किसानों की मांग, समस्या या मसलों की बात आएगी तो सबसे पहले चौ. सुरजीत कुमार ज्याणी उनके साथ खड़ा होगा। इस मौके पर अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहे।